बांदा 03 दिसंबर। बुंदेलखंड के बांदा जनपद निवासी मोहम्मद अर्श ने थाइलैंड में खेली जा रही बैंडमिंटन एशिया अंडर-15 और अंडर -17 जूनियर चैंपियनशिप 2022 में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी और आज खेले गये सेमीफाइनल में संस्कार सारस्वत के साथ मिलकर अंडर-17 के पुरूष युगल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।
अर्श और संस्कार की फॉर्म में चल रही जोड़ी ने चीनी ताइपे के ची-रुई चिउ और शाओ हुआ चिउ के खिलाफ अंडर-17 पुरुष युगल के सेमीफाइनल मुकाबले में 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की। फाइनल में अब उनका सामना एक अन्य चीनी ताइपे प्रतिद्वंद्वी लाई पो यू और यी-हाओ लिन से होगा।

अर्श के पिता मो़ अशफाक ने बेटे की इस शानदार सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए अभी इसे अधूरी खुशी बताया । उन्होंने कहा कि सभी दुआ करें, फाइनल में अर्श देश के लिए गोल्ड मेडल जीते तभी मिलेगी सच्ची सफलता। अगर अर्श को फाइनल्स में सफलता मिलती है तो किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के यह उसका पहला मेडल होगा और न केवल पूरा परिवार बल्कि पूरा बांदा जिला या कहिए पूरा देश ही अर्श की ओर आज बड़ी उम्मीद से देख रहा है अगर सभी दुआ और उसकी मेहनत फाइनल्स में रंग लायी तो बात ही कुछ और होगी।
वैभव सिंह