दद्दा ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर किया झांसीवासियों ने याद

//
झांसी 02 दिसंबर। हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद की 43 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को उनकी कर्मभूमि वीरांगना नगरी झांसी में लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्यानचंद की पुण्यतिथि

हीरोज क्लब खेलकूद विकास समिति के तत्वाधान में हीरोज खेल मैदान में दद्दा ध्यानचंद की समाधि स्थल पर स्थापित मूर्ति पर नगर के सम्भ्रांत नागरिकों और खिलाड़ियों पुष्पांजलि अर्पित की।इसके बाद महिलाओं का एक प्रदर्शनी हॉकी मैच हीरोज क्लब व एल वी एम की टीमों के मध्य खेला गया ,जिसमें हीरोज क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज की।

ध्यानचंद की पुण्यतिथि

मध्यांतर से पहले मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को आरती ने गोल में तब्दील कर हीरोज क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद ज्योति कुमारी और मोनाली कुशवाहा ने गोल कर टीम को 3-0 से जीत दिला दी।मैच के अम्पायर जावेद आलम व जावेद खान रहे।

ध्यानचंद की पुण्यतिथि
सभी खिलाड़ियों को हीरोज क्लब खेलकूद विकास समिति की ओर से अध्यक्ष व पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने नकद पुरस्कार प्रदान किये गए।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन अर्जुन एवार्डी अशोक ध्यानचंद, इशरत हुसैन, बृजेन्द्र यादव, रोहित पांडेय,मुकेश श्रीवास्तव,कनहैया कपूर,अरुण सिंह,वीरेंद्र सिंह,संजीव सिंह,अजय कुमार,तुषार सिंह, शंकर लाल गोहरे, पी एन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सर्विस में आकर समझी पुलिस व वकील की अहमियत: एसएसपी

Next Story

राज्य स्तरीय मल्लखम्ब प्रतियोगिता भव्य शुभारंभ

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)