Veteran Actor Vikram Gokhale

टीवी और फिल्मों की दुनिया के जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले का निधन

नयी दिल्ली 26 नवंबर। टेलीविजन और फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर खासी पहचान बनाने वाले अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार का निधन हो गया।

अभिनेता ( 77)  काफी दिनों ने बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर ) पर रखा गया था लेकिन आज वह जीवन की जंग हार गये और संसार को अलविदा कह गये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रम गोखले की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विक्रम गोखले ने 40 वर्षों के करियर में कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था, जिनमें 1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ शामिल हैं। उन्होंने  हे राम, तुम बिन, हिचकी और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में  दमदार अभिनय का लोहा मनवाया था।विक्रम गोखले को मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें 2010 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कर्ज न चुका पाने से परेशान किसान ने लगायी फांसी

Next Story

पराली जलाने से रोकने में नाकामयाब रहे आठ ग्राम प्रहरी निलंबित

Latest from देश विदेश