झांसी 26 नवंबर। झांसी में बंगरा ब्लाॅक के बिजरवारा में 80 वर्षीय एक वृद्ध किसान ने खेत पर ही एक पेड़ पर फांसी लगा ली है। बताया जा रहा है कि किसान फसल बरबाद होने और कर्ज न चुका पाने के कारण काफी परेशान था।
पुुलिस ने बताया कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के बिजरवारा गांव में बिनु अहिरवार (80) का शव कल उसी के खेत पर एक पेड़ से लटका पाया गया। परिजनों में मृतक किसान के दामाद गंगा प्रसाद अहिरवार ने बताया उसके ससुर बिनु अहिरवार खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे इनकी पत्नी भूरी देवी का तीन साल पहले ही देहांत हो गया था। परिजनों ने बताया मृतक किसान की एक बेटी थी जो कैंसर से पीड़ित थी उसके इलाज के लिए काफी कर्ज लिया था । बिनु की एक ही बेटी थी जिसका निधन एक वर्ष पूर्व हो गया था। इस वर्ष खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई थी किसान काफी तनाव में था और इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।