झांसी 24 नवंबर। वीरांगना भूमि झांसी की धरती पर नगर निकाय चुनाव से कुछ ही समय पहले “ प्रबुद्ध जन सम्मेलन” में हिस्सा लेने आये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने झांसी को 328 करोड़ की 102 योजनाओं की सौगात देते हुए नगर निकायो की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए आम जन से सहयोग मांगा।
यहां लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज पर भी जमकर निशाना साधा । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि परिवारवाद, गुंडा और माफियाराज के कारण बुदेलखंड बदहाल था। पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडे और माफिया पुलिस को सत्ता की हनक दिखाकर आम जनता को बेहाल करते थे । कब किसकी जमीन, घर पर कब्जाा हो जायेगा कुछ ठिकाना नहीं था , कब कहां किस व्यापारी को लूट लिया जायेगा कुछ ठिकाना नहीं था इतना ही नहीं महिलाओं की सुरक्षा तो ताक पर थी लेकिन जब से आमजनता के आर्शीवाद से भाजपा सत्ता में आयी,गुंडे और माफियाओं को उनकी सही जगह पर पहुंचा दिया गया है।
सत्ता की हनक दिखा पुलिस को मूकदर्शक बनाने वालों के लिए अब वही पुलिस काल बन गयी है। प्रदेश के तमाम गुंडे माफियाओं को उनकी सही जगह पहुंचा दिया गया है जो बचे हैं उन्हें पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इनकी संपत्ति बेचकर गरीबों के घर बनाये जा रहे हैं। इन माफियाओं की काली कमाई को विकास के काम में लगाया जा रहा है।
मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने डबल इंजन के रूप में काम करते हुए विकास को तेजी से आगे बढाया है बुंदेलखंड की मुख्य समस्याओं पानी, पलायन और बेरोजगारी के लिए काम किया गया है। शीघ्र ही हर घर नलों के जरिए पानी पहुंचेगा। एक्सप्रेस वे बनाकर बेहतरीन कनेक्टिविटी देने का काम सरकार ने किया है। डिफेंस कॉरिडोर की मदद से यहां युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराने का रास्ता साफ किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि:
- भाजपा के 2017 में सत्ता में आने के बाद नगर निकायों की तस्वीर बदलने का काम स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया गया है। इससे पहले नगर निकायों में व्यापक गंदगी और दूसरी अव्यवस्थाएं देखने को मिलती थीं, लेकिन आज विभिन्न नगर निकायों में स्वच्छता के नये मानक स्थापित किये गये हैं। इसके अभी और सुधार की आवश्यकता है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के साथ जब निकायों की ट्रिपल इंजन की सरकार काम करती दिखायी देगी तो विकास की गति और भी तेज होगी। उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते हुए कहा, “अब वह समय चला गया जब केंद्र में किसी और, प्रदेश में किसी और तथा निकाय में किसी और की सरकार होती थी। ऐसा होने पर आपसी तालमेल का अभाव रहता था और नतीजा विकास की रफ्तार भी सुस्त रहती थी। समन्वय और तारतम्यता बने रहने के लिए जरूरी है कि स्थानीय निकाय, राज्य और केंद्र तीनों स्तरों पर जब एक विचारधारा के लोग हों तो विकास की गति को तेजी के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- उन्होंने कहा, “मैं आज यहां आपको आश्वस्त करने आया हूं कि राज्य सरकार विकास के कार्यक्रमों को तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए पूरी तत्परता के साथ आपके साथ मिलकर कार्य करेगी। हमारे जन प्रतिनिधि पूरी प्रतिबद्धता और मजबूती एवं संवेदनशीलता के साथ इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आप सभी का मैं सहयोग चाहूंगा आप सभी इसमें रूचि लें और विकास की इस प्रक्रिया के साथ जुड़े। इन नगर निकायों की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए अगर हमारे सारे प्रबुद्ध जन सहयोग दे सकें तो भाइयों बहनों हमारे नगर निकाय देश में एक नये गौरव के रूप में प्रस्तुत हो सकते हैं। उस मॉडल को प्रस्तुत करने की दिशा में हम समय मिलकर काम आगे बढ़ा सकेंगे।”
- उन्होंने कहा, “इस विश्वास के साथ मैं आज झांसी के सभी प्रबुद्धजनों को पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अपने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं कि इन सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास के विजन को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने में रूचि ली और इसी का परिणाम है कि बुंदेलखंड तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होकर विकास के नये प्रतिमान को आगे बढाता दिखायी दे रहा है। ये सभी लोग आगे भी बुंदेलखंड में पर्यटन या औद्योगिक निवेश या बेहतरीन कनेक्टिविटी की बात हो या फिर यहां के संसाधनों को यहां के विकास में प्रयोग करने की बात हो इन सभी को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मैं सभी झांसी वासियों को विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार फिर से गठित करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश और विशेषकर बुंदेलखंड के विकास के लिए शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को फिर से दोहराया और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में तैयार बुंदेलखंड के पर्यटन पर तैयार “कॉफी टेबल बुक” का विमोचन किया।
इस अवसर पर झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, विधादन परिषद में भाजपा के कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जालौन-गरौठा -भोगनीपुर से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, मऊरानीपुर विधायक डॉ़ रश्मि आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।