झांसी 22 नवंबर।वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर मंगलवार को आयोजित चौथी वीरांगना झलकारी बाई मैराथन में बच्चों के साथ बड़ों ने भी हिस्सा लिया।
कोरी समाज सेवी कर्मचारी संगठन, नागरिक सुरक्षा कोर झांसी, प्रयास सभी के लिये एंव झांसी फैब्रिकेशन इण्टरप्राइजेज के संयुक्त तत्वावधान में मॉं वीरांगना झलकारी बाई के 192 वें जन्मदिवस पर चतुर्थ वीरांगना झलकारी बाई मिनी मैराथन वीरांगना झलकारी बाई पार्क किला रोड पर सम्पन्न हुई । पुरूष वर्ग की मैराथन में 189 एंव समस्त वीरांगनाओं की याद में रन फॉर वीरांगना 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आज मुख्य संरक्षक अंकुर श्रीवास्तव नगर मिजिस्ट्रेट, राममुरारी लाल वित्त एंव लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, मुनेश कुमार गुप्ता उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, मनमोहन गैड़ा प्रयास सभी के लिये आयोेजन सचिव हरविन्द कुमार संयोजक, अनूप कुमार वर्मा कोरी समाजसेवी कर्मचारी संगठन, अनमोल झॉं, विनय सिजरिया एड0 ने किया और सभी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया। मैराथन तहसील, खण्डेराव गेट, आशिक चौराहा, बी0के0डी0, स्टेडियम, चित्रा चौराहा, रेलवे स्टेशन, वेतवा क्लब, झांसी होटल, सदर चौराहा, कचहरी चौराहा, गोविन्द चौराहा, मिनर्वा, कोतवाली, खण्डेेराव गेट तहसील होती हुई झलकारी बाई पार्क पर समाप्त हुई जिसमें हर चौराहा पर नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन हर चौराहा पर सक्रिय रहें ।
झलकारी बाई मिनी मैराथन में प्रथम श्याम भोपाल, द्वितीय अमरदीप पाल भोपाल, तृतीय रवि कुमार पाल लखनऊ, चतुर्थ सतीश कुमार भोपाल पंचम पुरस्कार मनीष शर्मा, भोपाल को क्रमशः राशि 15000 रू0, 7500 रू0 5100, रू0 3100, रू0 2100 को चैक वितरित किये एंव 10 को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को ट्रक शूट दिया गया।
मिनी मैराथन में भोपाल के श्याम ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया वर्ष 2021 में दूसरा स्थान पाने वाले लखनऊ के रवि कुमार पाल को इस बार तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।
इसके अलावा रन फॉर वीरांगना में प्रथम कु0 मनीषा भोपाल, द्वितीय छाया ठाकुर यादव झॉंसी, तृतीय निशा भोपाल, चतुर्थ ऑचल जायसवाल भोपाल, पंचम पूजा पटेल भोपाल को क्रमशः रू0 7500, रू0 5100/- रू0 3100/-, रू0 2100/-, रू0 1100/- को अंकुर श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट, राममुरारी लाल जी वित्त एंव लेखाधिकारी, मुनेश कुमार गुप्ता द्वारा चैक वितरित किये गये एंव 10 सांत्वना पुरस्कार स्वरूप ट्रैक शूट प्रत्येक को दिया गया।
लगातार दो बार छठवे स्थान पर आने वाली झांसी की छाया ठाकुर ने इस बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रन फॉर वीरांगना में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ द्वारा 100 पुरस्कार का वितरण किया गया। रन फॉर वीरांगना में भाग लेने वाले विद्यालयों को स्मृति चिन्ह दिये गये। बेस्ट स्लोगन अवार्ड (झलकारी पर) डा0 रवि आर्या एंव काजल खान रहे, बेस्ट कॉस्ट्यूम अवार्ड में प्रथम कृतिका वर्मा, द्वितीय आलिया शमीम तृतीय अर्पिता पिपरैया रही मैस्कॅाट मार्डन स्कूल द्वारा बैण्ड का प्रशंसनीय प्रदर्शन किया गया जिसके लिए विघालय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उच्च0 मा0 विद्यालय हस्तिानपुर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बुजुर्ग मास्टर एथलीट वेदराम, चेतराम, देशराज कोरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रन फॉर वीरांगना में सबसे कम उम्र साढे़ तीन साल के धावक हर्षित सिंह को दौड़ पूरी करने पर सम्मानित किया गया ।
अन्तर्राष्टीय मास्टर एथलीट मिश्रीलाल, रामसिंह बाबा एंव बृजेन्द्र सिंह राठौर को सम्मानित किया गया इसके साथ ही रन फॉर वीरांगना का लकी ड्रा द्वारा 100 पुरस्कार दिये गयें।
नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर समय होते रहना चाहिये इससे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है जिससे नई प्रतिभाओं का उभरने का मौका मिलता है। इस सफल आयोजन के लिये आयोजक मण्डल को बधाई दी । उपस्थित गणमान्यों ने झलकारी बाई के वंशज हदेश वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार, प्रतीक वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, विनोद अल्पुरिया, डी0 डी0 वर्मा कुलदीप पचौरिया, सोनू पंथी, कमल किशोर, डा0 रवि आर्या अनिल शाक्या, अतुल किलपन डि0 डिवी0 वार्डेन, उमेश कुमार, नितिन कुमार सरगईया, डा0 धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार वर्मा, अनिल कुमार पवन गुप्ता, विनोद कुमार सुन्दर ग्वाला, राजा खान पवन गुप्ता विनोद नामदेव आदि उपस्थित रहें ।
संचालन संयुक्त रूप से डा0 रवि आर्या एंव डा0 श्यामलाल आर्य ने किया एंव हरविन्द कुमार आयोेजन सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।