खाेये हुए 108 मोबाइल

झांसी जीआरपी ने ढूंढेे खाेये हुए 108 मोबाइल, खिले लोगों के चेहरे

/

झांसी 16 नवंबर । उत्तर प्रदेश में झांसी की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अपने अधिकार क्षेत्र से गुम हुए 108 मोबाइल बरामद कर आज उनके सही मालिकों के सुपुर्द किये। अपने अपने खोये माेबाइल पाकर लोगों के खुशी का इज़हार किया।

खाेये हुए 108 मोबाइल

रेलवे  पुलिस अधीक्षक झांसी पवन कुमार के निर्देशन और उपाधीक्षक नईम मंसूरी के पर्यवेक्षण में जीआरपी झांसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी आठ थानाक्षेत्रों में गुम हुए 108 मोबाइलों को ढूंढ़ने का अभियान चलाया। इसी क्रम में विभिन्न थानों की गठित टीम और सर्विलांस के माध्यम से इन मोबाइलों को खोजा गया और आज इनके सही मालिकों के सुपुर्द किया गया। ढूंढे गये इन मोबाइलों की कुल कीमत 10 लाख रूपये बतायी जा रही है।
खाेये हुए  मोबाइल
इस दौरान मोबाइल मिलने की कम की संभावना लिए लोगों को जब अपने अपने माेबाइल जीआरपी के आला अधिकारियों ने दिये तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

31वीं मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में झांसी का तीन गोल्ड सहित 18 मेडलों पर कब्जा

Next Story

झांसी रेलमंडल में चलाया जा रहा गहन स्वच्छता अभियान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को