झांसी 10 नवंबर। झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में उन्नाव गेट बाहर निर्माणाधीन मकान से एक युवक का शव गुरूवार सुबह बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ सिटी राजेश राय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किये।
सीओ सिटी ने बताया कि मृतक की पहचान अमित गुप्ता (38) उर्फ लाला पुत्र स्व़ शिवशंकर गुप्ता के रूप में की गयी है। यह हसारी थाना प्रेमनगर के निवासी हैं।यह परिवार कुछ समय पहले ही शहर का निवास बेच हसारी स्थित नये मकान में रहने चला गया था।
परिवार में अमित को मिलाकर छह भाई हैं और अमित का विवाह नहीं हुआ था। अमित माणिक चौक इलाके मे चूड़ी का ठेला लगाता था और बताया जा रहा है शराब पीने का आदी था। अमित के भाई से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में किसी दुश्मनी जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है।
पुलिस ने आशंका जतायी कि हो सकता है कि शराब पीकर किसी से कोई झगड़ा आदि हुआ हो लेकिन जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।