फुटबॉल ट्रायल्स

झांसी फुटबॉल फेडरेशन की सीनियर टीम में चयन के लिए किया गया ट्रायल्स का आयोजन

//

झांसी 09 नवंबर। झांसी फुटबॉल फेडरेशन की सीनियर टीम में खिलाडियों के चयन के लिए जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में आज ट्रायल्स का आयोजन किया गया।

सीनियर टीम का हिस्सा होने के लिए आज तकरीबर 70 खिलाडियों ने चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के लिए खेल की विभिन्न विधाओं में जमकर पसीना बहाया। चयनकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ खिलाड़ियों के दमखम को परखा।

फुटबॉल  ट्रायल्स

झांसी फुटबॉल फेडरेशन के चयनकर्ताओं में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद यादव कप्तान, अशोक कनौजिया, शेख रफीकउद्दीन, रईस खान, मातादीन यादव, मोहम्मद आरिफ और अफरोज अहमद आदि शामिल रहे। ट्रायल में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों की 100 मीटर 800 मीटर दौड़ ,शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, ड्रिबलिंग, शूट,वन टच, गोलकीपर किक,थ्रो, कॉर्नर किक,पुस पास, फुल किक पर भी चयनकर्ताओं की पैनी नजर रही।

ट्रायल के दौरान झांसी फुटबॉल फेडरेशन के पदाधिकारी जस्टिन सिंह, रामसेवक रजक ,बृजेन्द्र यादव, अतीक अंसारी, मोहम्मद साबिर ,सलीम अनवर ,रविंद्र राज आदि उपस्थित रहे।
झांसी फुटबॉल फेडरेशन के सचिव वहीद खान ने बताया कि दो दिवसीय ट्राई के आखरी दिन 10 नवंबर को कालपी बरुआसागर बबीना ललितपुर के खिलाड़ी भी भाग लेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हमीरपुर: प्रमुख सचिव ने दिसंबर तक नल से जल देने का किया वादा

Next Story

मकान से युवक का शव बरामद ,फैली सनसनी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को