गुरूनानकदेव

गुरूनानकदेव के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर होने जा रही है सत्यनारायण कथा

/

झांसी 11 नवंबर । गुरूनानक देव के 553वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर आज पूज्य सिंधी पंचायत झांसी शहर द्वारा रानी महल के निकट सिंधी पंचायत भवन में शाम साढे पांच बजे सत्यनारायण कथा का आयोजन कराया जा रहा है।

 

 पूज्य सिंधी पंचायत झांसी शहर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैनवानी ने बताया कि पहले इस कथा का आयोजन प्रकाश पर्व के दिन ही कराया जाना था लेकिन कल चंद्रग्रहण होने और सिंधी समाज में ग्रहण के प्रभाव को लेकर मान्यता को देखते हुए इस कथा का आयोजन आज शाम साढे पांच बजे कराया जा रहा है। यह कथा कपिलदेव शर्मा द्वारा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि कथा के बाद दिल्ली से आयी ऑरकेस्ट्रा पार्टी लता लालवानी के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्र्रम है। शाम सात बजे से इस भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। श्री नैनवानी ने बताया कि प्रकाशपर्व से जुड़े सिंधी समाज के अन्य कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समायानुसार कल कराये जायेंगे। समस्त झांसीवासियों को आज और कल होने जा रहे कार्यक्रमों में स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आला अधिकारी पहुंचे झांसी मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड ,देखी व्यवस्थाएं

Next Story

ललितपुर:खदान में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को