झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में सोमवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों की श्रेणी में सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के फोटो-चित्र पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा श्री विवेक मिश्रा, मुख्य परियोजना प्रबंधक/जी.एस.यू. श्री डी.पी. गर्ग एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री अतुल कनौजिया द्वारा माल्यापर्ण किया गया | इसके पश्चात सभी स्टाफ तथा अधिकारीयों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल को पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इसके पश्चात “रन फोर युनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत दाण्डी यात्रा से सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट तक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ, रेल सुरक्षा बल, स्पोर्टस मैन तथा स्काउट एवं गाईड ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रविन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बी.के. चतुर्वेदी, मंडल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी जी.पी.मिश्रा तथा मण्डल के सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारीगण के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
इसी क्रम में झंसी मंडल के वीरागंना लक्ष्मी बाई स्टेशन, बांदा, उरई तथा ग्वालियर स्टेशन पर 28 से 31 अक्टूबर तक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित फोटो प्रर्दशनी भी प्रदर्शित की गयी, जिसका आज समापन हुआ | सुसज्जित प्रदर्शनी का अवलोकन अधिकाधिक रेल कर्मचारियों एवं यात्रियों ने किया एवं सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा ग्रहण की।