बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए मैं वचनबद्ध: भानु प्रताप वर्मा

बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए मैं वचनबद्ध: भानु प्रताप वर्मा

//

झांसी 31 अक्टूबर। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को पर्यटन, होटल प्रबंधन, फूड प्रोसेसिंग, बागवानी एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप को लेकर बुंदेलखंड परिक्षेत्र में जागरूकता के लिए अनुदान प्रदान करने वाले केंद्र सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई)से सोमवार को मुलाकात कर कुलपति प्रो़ मुकेश पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री एमएसएमई भानु प्रताप वर्मा से सर्किट हाउस में मुलाकात कर सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।  केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से बुंदेलखंड परिक्षेत्र के कौशल विकास हेतु योजनाओं को प्राथमिक स्तर पर लागू किया जाएगा।

बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए मैं वचनबद्ध: भानु प्रताप वर्मा

 

 कुलपति ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में बुंदेलखंड परिक्षेत्र के छात्रों के विकास के लिए आपके प्रयास से निश्चित ही भविष्य में बुंदेलखंड उत्तरप्रदेश के आर्थिक विकास में सहगामी बनकर उभरेगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील काबिया, कुलपति के निजी सहायक अतुल खरे, सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी, छात्र प्रतीक द्विवेदी एवं ऋतिक पटेल उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड के युवाओं के कौशल विकास के लिए मैं वचनबद्ध: भानु प्रताप वर्मा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू के हिंंदी विभाग के अध्यक्ष बने प्रो़ मुन्ना तिवारी

Next Story

झांसी रेल मंडल ने किया लौह पुरूष सरदार पटेल को याद

Latest from कृषि

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज अंतर्राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान केंद्र–कृषि

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के कौशल विकास को प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में शासकीय कर्मचारियों के

झांसी के कृषि विश्वविद्यालय में देश के 175 वैज्ञानिकों ने दलहनी फसलों पर किया मंथन

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 30वीं अखिल भारतीय समन्वित