झांसी 20 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरूवार को रोजगार मेला का समापन हुआ जिसमे आये ३०१ छात्रों में से ११६ को मिला रोजगार अच्छा रोज़गार पाने की उम्मीद में गुरूवार सुबह से ही युवाओं ने भी बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया था ।
रोज़गार अधिकारी वसीम मोहम्मद ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी द्वारा मदरसा इस्लामिया जामा मजिस्जद निस्वां (मदरसा मिनी आईटीआई) दतियागेट बाहर सलीम बाग झांसी में प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले (जॉब) की शुरूआत कर दी गयी है। इस मेले में प्रतिष्ठिक कम्पनियों व नियोजकों के द्वारा साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।
रोजगार मेले फलोरेंस नर्सिग होम केयर सर्विस दिल्ली, ताइवा टेलीकाम (एयरटेल) झांसी, श्री निवास एजुकेशन फाउण्डेशन पुणे, टाटा मोटर्स लखनऊ एवं भारतीय जीवन बीमा निगम झांसी के द्वारा हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, पालिटेक्निक, कम्प्यूटर सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु लगभग 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध है। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरुष या महिला अभ्यर्थी अपना सम्पर्ण बायोडाटा/आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते है।