झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी हत्याकांड में सह आरोपी बनाये गए मनोज झा की 73 वर्षीय मां ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति को प्रार्थना पत्र देकर उनके निर्दोष पुत्र को साजिशन फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की।

थाना प्रेमनगर के नैनागढ़ निवासी श्रीमती निर्मला देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र मनोज झा का अपनी ससुराल में कई वर्षों से आना जाना नहीं है, न ही कभी पुत्र ससुराल में आयोजित होने वाले किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ और न ही कोई वार्ता करता है। इस मामले का मुख्य आरोपी मनोज अपने साले मुकेश झा से कोई ताल्लुकात नहीं रखता क्योंकि मुकेश का सामाजिक व्यवहार ठीक नहीं है और न ही मुकेश का उनके पुत्र मनोज के घर आना जाना है और उनका पुत्र पूरी तरह निर्दोष है।
उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम नवाबाद पुलिस प्रार्थीया के घर पहुंची और पुत्र मनोज को अपने साथ थाने ले आई। जब थाने जाकर जानकारी की तो पुलिस ने बताया कि अनिता चौधरी की हत्या हो गई ,उस मामले में मुकेश झा और उनके पुत्र को नामजद किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि मनोज का अनीता की हत्या से कोई लेना देना नहीं। मनोज रविवार की शाम से अपने घर पर ही मौजूद था, और सोमवार की सुबह अपने काम पर गया था।इस संबंध में आस पास के लोगों से और मनोज की मोबाइल सीडीआर का भी विश्लेषण करा लिया जाए एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल लिए जाए जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि मनोज निर्दोष है उसका अनिता चौधरी ओर मुकेश झा से कोई लेना देना नहीं है। पीड़िता ने पुलिस कप्तान से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई।
