झांसी। ईसाई समाज के आराध्य प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का त्योहार क्रिसमस बुंदेलखंड के झांसी जनपद में धूमधाम से मनाया गया ।महानगर के कैथेड्रल चर्च और सेंट जूड्स श्राइन चर्च जैसे प्रमुख गिरजाघरों को रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया और प्रभु यीशु के जन्म की मनमोहक झांकियां भी तैयार की गयीं ।

24 दिसंबर की रात 11 बजे से प्रार्थना सभाएं शुरू हो गयी जहां कैरल गाकर प्रभु यीशु के जन्म का जश्न मनाया गया ।मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में रात में प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए और 12 बजे प्रभु येशु के जन्म की बधाई लोगों ने एक दूसरे को दी और केक खिलाकर मुंह मीठा किया ।
इस रात बच्चों को विशेष रूप से सेंटा क्लॉज का इंतज़ार रहता है।घरों में सेंटा ने बच्चों को चॉकलेट और उपहार बांटे ।
इस उत्सव में ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और महानगर में एकता और सौहार्द देखने को मिला । झांसी में क्रिसमस सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि एक बड़े सामुदायिक उत्सव की तरह मनाया गया जिसमे हर साल की तरह इस साल भी लोगों के बीच ज़बरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला ।
