झांसी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी के आज निर्विरोध निर्वाचन पर झांसी में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया।


यहाँ भाजपा कार्यालय में लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित की घोषणा के लिए आयोजित समारोह का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओं ने देखा। केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल ने रविवार को जैसे ही सात बार के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी को निर्विरोध भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया तो झांसी में कार्यकर्ताओं का उत्साह जश्न में बदल गया । कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर मिठाइयां एक दूसरे को खिलाकर, आतिशबाजी कर और ढोल नगाड़ों पर नृत्य कर ख़ुशी का इज़हार किया ।
गौरतलब है कि पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए नामांकन दाख़िल करने वाले इकलौते नेता थे.। शनिवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके नाम के प्रस्तावक थे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे हैं और फ़िलहाल गोरखपुर शहरी सीट से विधायक हैं, इसी ज़िले की पड़ोसी सीट महाराजगंज से पंकज चौधरी सांसद हैं।श्री चौधरी को संगठन और सरकार दोनों का अनुभवी नेता माना जाता है । वर्ष 2021 से वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं और वर्तमान में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं ।
पार्टी संगठन में भी उनकी पकड़ मज़बूत रही है और संघ नेतृत्व के साथ भी उनके अच्छे संबंध बताए जाते हैं।इस अवसर पर उपस्थित रहे सुबोध गुबरेले, डॉ कंचन जायसवाल, चंद्रभान राय ,प्रेम साहू, चित्रा सिंह ,अभिषेक जैन ,नीता अवस्थी, रजनी गुप्ता ,मीनू राजावत ,नंदकिशोर भिलवारे ,प्रियांशु डे ,,चेतन ओझा, कमलेश परिहार ,संजय लोंगसन ,संजय आनंद ,विवेक बाजपेई ,प्रदीप गुप्ता ,संतराम पेंटर ,रोहित गोठनकर, के के शाक्य, भूपेंद्र आर्य , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
