झांसी । उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी-112 और अन्य जनोपयोगी सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से झांसी में आज नुक्कड़ नाटक, संवाद और एलईडी वैन के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।

यूपी-112 की सेवाओं के प्रचार के लिए यहाँ तीन दिनों तक इस अभियान का आयोजन किया जाना है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों/रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

पुलिस महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान ने लोगों को न सिर्फ सुरक्षा सेवाओं से जोड़ा, बल्कि यह भी बताया कि संकट के समय सबसे तेज और भरोसेमंद मदद—112 कॉल ही है।
अभियान की शुरुआत शहर के सबसे व्यस्त स्थल झांसी रेलवे स्टेशन से की गई। बड़े पैमाने पर यात्रियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाए गए सुरक्षा संदेशों को देखा। टीम ने यात्रियों को बताया कि सफर के दौरान यदि कोई परेशानी आए तो 112 पर किया गया कॉल आपको तुरंत सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
इसके बाद अभियान बी.के.डी. चौराहे पहुंचा, जहां पूरे क्षेत्र में एलईडी वैन ने नाइट एस्कॉर्ट सेवा, ट्रैकिंग सिस्टम, सवेरा योजना और यूपी-112 की हाई-टेक सेवाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया। राहगीरों और वाहन चालकों को बताया गया कि कॉल के बाद कंट्रोल रूम से लेकर पुलिस रिस्पांस वाहन तक की प्रक्रिया कितनी तेजी से काम करती है।
अभियान का समापन इलाइट चौराहे पर हुआ। टीम ने यहां युवाओं, दुकानदारों और राहगीरों से संवाद कर वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि झगड़ा, दुर्घटना या किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत 112 पर कॉल करना कितना महत्वपूर्ण है।
