झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आज धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किसान की मौत हो गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंठ–भाण्डेर मार्ग पर खड़उआ गांव के रहने वाले 30 वर्षीय किसान रविंद्र समाधिया की धान से भरी ट्रॉली पलटने से मौत हो गई। हादसे का कारण सड़क की जर्जर स्थिति बताई जा रही है, जिसे लेकर लोग लंबे समय से परेशान हैं।

किसान रविंद्र अपने गांव से मोंठ गल्ला मंडी में धान बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकला था । जैसे ही वह मोंठ-भाण्डेर मार्ग स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचा , सड़क पर बने गहरे गड्ढों से ट्रैक्टर अचानक उछला और असंतुलित हो गया। ट्राली सीधे बगल के खेत में पलट गई।
रविन्द्र ,ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर कर दब गया। राहगीरों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तुरंत ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, कस्बा इंचार्ज अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु झांसी भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, इसी जर्जर सड़क पर कुछ दिन पहले भरोसा गांव के एक किसान की धान से भरी ट्रॉली पलट गई थी, हालांकि वह किसी तरह बच गया था। लोगों ने प्रशासन से कई बार सड़क मरम्मत की मांग की, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने कहा ” ट्रैक्टर से गिरकर किसान रविंद्र की मौत हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। किसान के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।”
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
