पुलिस सजग और मुस्तैद

पुलिस सजग और मुस्तैद, झांसीवासी सो रहे चैन की नींद

//

झांसी। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के बीच वीरांगना नगरी झांसी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सजग नजर आ रहा है।

विस्फोट के दिन से ही झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति अपनी पूरी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील है विशेष कर रात के समय चाहे रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैंड या फिर भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थल सभी जगह पर कप्तान की अगवाई में पुलिसकर्मी सघन गश्त करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस सजग और मुस्तैद

पुलिस कप्तान के साथ न केवल विभाग के अन्य आला अधिकारी बल्कि कर्मचारी, बम डिस्पोजल दस्ता ,मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड भी चेकिंग अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।पुलिस सजग और मुस्तैद

इस दौरान न केवल लोगों की लगातार आवाजाही वाली जगहों पर और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है बल्कि वाहनों की भी तत्परता से चेकिंग की जा रही है।
एसएसपी की अगुवाई में पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तादी से चेकिंग अभियान का हिस्सा बनी हुई हैं। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से महिलाओं पर विश्वास दिखाते हुए पुलिस में अग्रणी रूप से उनकी भर्ती को बढ़ावा दिया है उस विश्वास को पूरी तरह से खरी उतारते हुए महिला ब्रिगेड भी अपने पुलिस कप्तान की अगवाई में महानगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदमताल करती नजर आ रही हैं।

पुलिस के आला अधिकारियों के प्रतिदिन ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ इस तरह से सड़क पर उतरने से नगरवासियों के बीच में जबरदस्त विश्वास का संचार हुआ है और इसी का नतीजा है कि झांसीवासी रात में सुकून की नींद सो रहे हैं क्योंकि नगर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में जुटे हैं।पुलिस सजग और मुस्तैद

पुलिस बल दश्त के दौरान न केवल रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में वाहनों की चेकिंग बल्कि उनके आसपास छोटे-छोटे होटलों और लॉज आदि का भी सघन निरीक्षण कर रहा है। एसएसपी लगातार इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी ऐसी रुकने की जगह पर कहीं कोई संदिग्ध तो नहीं ठहरा हुआ है। इस दौरान लोगों और होटल कारोबारियों को भी पुलिस पूरी सजगता बरतने तथा किसी भी ठहरने वाले यात्री की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की समझाइश दे रही है।

दिल्ली बम धमाके के बाद लगातार झांसी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और झांसी के नागरिक भी पुलिस प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं इसी का नतीजा है कि महानगर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी हुई है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसीवासियों ने बड़ी संख्या में लिया एकता यात्रा में भाग

Next Story

सनातन धर्म कन्या इण्टर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को