झांसी । तमिलनाडु के महाबलीपुरम में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मल्लखम्ब प्रतियोगिता में झांसी के रवि परिहार व अनिल कुमार पटेल को मुख्य निर्णायक रूप में आमंत्रित किया गया है।

एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरावगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन विनायक यूनिवर्सिटी में किया जाएगा ।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 80 विश्वविद्यालयो के लगभग 900 खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे, साथ ही राज्यों के निर्णायकों को आमंत्रित किया गया है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी मुख्य निर्णायक हेतु रवि प्रकाश परिहार व अनिल कुमार पटेल को आमंत्रित किया गया है। निर्णायक हेतु हेमंत सिंह परिहार, रंजीत सिंह परिहार और आगरा से अभिषेक कुमार को आमंत्रित किया गया है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
