झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में खाने पीने की चीज़ों में मिलावट और सफाई की अनदेखी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापे मारे, सैंपल लिए और लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक भी किया ।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में त्योहारों के दृष्टिगत मिठाई की दुकानें, होटल एंड रेस्टोंरेंट सहित स्ट्रीट बैंडर पर लगातार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहें हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य सह अभिहित अधिकारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा फूड सेफ्टी मोबाइल लैब वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं जांच की जा रही है ।
इस दौरान बीकानेर वाला इलाहाबाद बैंक चौराहा झांसी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। किचन में एवं मिठाई मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में साफ सफाई ठीक ना होने के कारण तत्काल एक नोटिस जारी किया गया एवं रंगीन रसगुल्ले, पनीर और एवं मिल्क केक के नमूने संग्रहित किए गए साथ ही ओम डेयरी शिवाजी नगर से दूध, खोया, पनीर के नमूने एवं कृष्ण दूध डेयरी शिवाजी नगर झांसी से खोया, पनीर, सफेद रसगुल्ले के नमूने संग्रहित करते हुए जांच हेतु राजकीय लैब भेजे गए है ।
लगभग 20 किलो बर्फी, 30 किलो खोया ,18 किलो पनीर ,40 किलो रंगीन छेना रसगुल्ला एवं 15 किलो रंगीन लड्डू अस्वस्थकर स्थिति में न होने के कारण मौके पर ही नष्ट कराये गये एवं डोम 24 से खाद्य सामग्री फ्राई करने हेतु खोलते हुए खाद्य तेल के प्रति भी जागरूक अभियान चलाया गया और तीन सुधार नोटिस जारी किए गए।
सहायक आयुक्त खाद्य ने जनपद के समस्त खाद्य कारोबारियों को जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों की किसी भी शिकायत / समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नं0-18001805533 एवं एप के माध्यम से तथा जनपद से सम्बन्धित सूचना के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य) – II के मोबाईल नं० -9368414711 पर की जा सकती है।