झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पोस्टर विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय व कुलसचिव राजबहादुर द्वारा आईटीएचएम विभाग के शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश निगम व कार्यक्रम सचिव डॉ. जीके श्रीनिवासन द्वारा इस अवसर पर दिनांक 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा निर्गत थीम सस्टैनबल ट्रांसफॉर्मेशन के अंतर्गत पोस्टर, रंगोली, व्यंजन, विडियोक्लीप प्रतियोगताओं सहित पर्यावरण के दृष्टिगत वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कुलपति ने सभी को सफल कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रो. अपर्णा राज, प्रो. सुनील काबिया, प्रो. प्रतीक अग्रवाल, डॉ संजय निभोरिया, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. आरके सैनी, डॉ सुधीर द्विवेदी, रमेश चंद्रा, आशीष सेठ, मुकुल खरे, डॉ प्रणव भार्गव, डॉ सत्येंद्र चौधरी, आस्था सिंह, मेधा जयसवाल, जयकिशन पुरोहित, अभिषेक जोशी, अंकुर चाचरा, निशांत पुरवार, हर्षित तिवारी, ऋषभ पराशर, मान्या कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन