झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में आज से स्वच्छता पखवाड़ा 2025 “स्वच्छोत्सव” का शुभारंभ किया गया।यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 02अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
पखवाडे का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ की गई। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। स्वच्छता को सभी कर्मचारियों को आत्मसात करना चाहिए। कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वह अपने कार्यक्षेत्र, घर और आसपास को स्वच्छ रखेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि देश सही मायने में तब आजाद होगा जब देश स्वच्छ होगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वह 100 घंटे का श्रमदान स्वच्छता के लिए करें। इसके साथ ही 100 अन्य लोगों को भी यह शपथ दिलाएं। श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छता को सिर्फ़ एक काम ना समझें, इसे एक आदत बनाएं। इसे अपने व्यक्तित्व की पहचान बनाएं।
मंडल के विभिन्न स्टेशनों वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, चित्रकूट धाम कर्वी, मुरैना, छतरपुर आदि स्टेशन पर भी स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन मास्टर समेत सभी कर्मचारियों और सफाई मित्रों ने भी स्वच्छता शपथ लिया।
शपथ समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय, आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता सिग्नल एवं टेलीकॉम नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड ऍफ़) गौरव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।