बुंदेलखंड क्रांति दल

बुंदेलखंड क्रांति दल ने खाद संकट पर जताई चिंता

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में बुंदेलखंड क्रांति दल के  प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को झांसी मंडल आयुक्त को खाद संकट पर ज्ञापन सौंपा।

दल के  राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को खरीफ की धान की फसल में खाद न मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अब रबी की फसल की बुआई सामने है और यदि पूर्व तैयारी न की गई तो गेहूँ, चना, मसूर व सरसों जैसी फसलें प्रभावित होंगी।

बुंदेलखंड क्रांति दल

बुंदेलखंड क्रांति दल प्रतिनिधि मंडल ने खाद की कमी पर आपत्ति दर्ज की, इस पर आयुक्त झांसी ने बताया कि खाद मंडल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने सवाल उठाया कि जब खाद भरपूर है तो किसानों को सहकारी समितियों पर समय से खाद क्यों नहीं मिल पा रही है।

अंत में, प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि खाद वितरण की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रतिनिधि मंडल में अरविंद शुक्ला, हरी नारायण श्रीवास्तव, मो. नईम मंसूरी, अरविंद सिसोदिया,  रेखा साहू, मो. आरिफ कमाल,शारदा शर्मा, यशपाल सिंह, लोकेंद्र परिहार, सुनील पुरोहित, दुर्गा प्रसाद, हरी शंकर शर्मा, शेख अरशद, जामिन हुसैन, अनवार अहमद मंसूरी एवं आयुष तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

छात्राओं ने लिया संकल्प स्वच्छता ही सेवा

Next Story

बीयू में लगा हस्त शिल्प मेला बना युवाओं के आकर्षण का केंद्र

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)