झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के गरौठा थानाक्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में काम कर रही पत्नी पर एक के बाद एक कई वार करने के आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गरौठा के इंदिरा नगर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला सफीना पर कल शाम पार्लर में घुसकर हत्या का प्रयास करने के आरोप में उसके पति शनि राइन निवासी मऊरानीपुर को घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बीच विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। शनि के खिलाफ सफीना के पिता ने गरौठा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद उसकी धरपकड़ में जुटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाबू को गिरफ्तार कर लिया है।
उसकी निशानदेही पर सफीना पर हमले में इस्तेमाल बंका और चाकू बरामद कर लिया गया है। हत्यारोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जबकि सफीना का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन