झांसी। बुंदेलखंड की वीरांगना नगरी झांसी में नगर निगम इस नवरात्रि पर्व के दौरान एक नई पहल करने जा रहा है इसके तहत महानगर में लगने वाले विभिन्न पंडालों में से तीन स्वछतम पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
नगर आयुक्त कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार झांसी महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व के दौरान पंडालों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और नगर वासी श्रद्धापूर्वक यह पर्व मनाते हैं इस बार नगर निगम एक अनूठी पहल स्वच्छ पंडाल -ग्रीन दुर्गा उत्सव आयोजित करने जा रहा है जिसमें जिस पंडाल को सबसे ज्यादा स्वच्छ रखा जाएगा और कूड़ा प्रबंधन साफ-सफाई तथा जन जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ऐसे तीन स्वछतम पंडालों को पुरस्कृत किया जाएगा और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ पंडाल के प्रतिनिधियों को सांसद अनुराग शर्मा के साथ भोजन के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।
पंडालों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
नगर निगम की ओर से दुर्गा पंडाल प्रतिनिधियों के लिए उन नियमों को बताया गया है जिनका पंडालों की व्यवस्था में ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा। पंडाल व्यवस्थापकों को सूखे और गीले कचरे का अलग-अलग से व्यवस्था करनी होगी, पंडाल क्षेत्र में पर्याप्त डस्टबिन एवं सफाई व्यवस्था, प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रखना होगा केवल इको फ्रेंडली एवं कंपोस्टेबल सामग्री का ही उपयोग करना होगा।
पंडाल में प्रसाद वितरण के लिए पत्तल कप स्टील कांच के बर्तन और इको फ्रेंडली सजावट सामग्री का ही उपयोग करना होगा। इतना ही नहीं पंडालों में आने वाले भक्तों को साफ सफाई के लिए जागरूक करना होगा पंडाल क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी वॉल पेंटिंग करनी होगी साथ ही स्वच्छ पंडालों से संबंधित रील और वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा भी करना होगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन