सांसद अनुराग शर्मा

जनचौपाल में बिजली विभाग से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें मिलने पर सांसद ने लगायी फटकार

/
झांसी । बुंदेलखंड के झांसी -ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को जानने तथा उनके जल्द से जल्द समाधान के लिए लगातार जन चौपाल का आयोजन करते हैं। इसी क्रम में आज लगायी गयी जन चौपाल में सर्वाधिक शिकायतें बिजली विभाग से मिलने पर नाराज सासंद ने अधिकारियों को न केवल फटकार लगायी बल्कि हर क्षेत्र की समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण के कड़े निर्देश दिये।
सांसद अनुराग शर्मा
श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि इन समस्याओं का तत्काल समाधान करें ताकि जनता को तुरंत राहत मिले।इस दौरान लगभग 300 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश किसानों ने खरीफ की बर्बाद फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की।
सांसद अनुराग शर्मा

बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पप्पू पुरैनिया ने सांसद से मुलाकात कर किसानों के लिए फसल मुआवजे की व्यवस्था करने और क्रेडिट कार्ड ऋण माफ किए जाने की मांग रखी। इसी क्रम में आशीष उपाध्याय ने टहरौली खास में गौशाला निर्माण तथा लक्ष्मण सागर तालाब से हुलकी माता मंदिर, कब्रिस्तान होते हुए कुम्हरिया तक सड़क बनाए जाने की मांग प्रस्तुत की। टहरौली किला शिवाजी नगर के निवासियों ने सीसी रोड निर्माण की आवश्यकता बताई। वहीं, राजकुमार रिंकू दीक्षित और नीलेश द्विवेदी ने टहरौली को नगर पंचायत घोषित करने की मांग रखी। कुछ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की मांग भी की।

सांसद अनुराग शर्मा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जनता की प्रत्येक genuine मांग को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुनें और उनके समाधान के लिए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू में सांसद अनुराग शर्मा व कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की उपस्थिति में पूर्व छात्रों का हुआ भव्य संगम

Next Story

रक्सा पुलिस ने दबोचे साइबर सेक्सटॉर्शन में संलिप्त दो शातिर

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के