

बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पप्पू पुरैनिया ने सांसद से मुलाकात कर किसानों के लिए फसल मुआवजे की व्यवस्था करने और क्रेडिट कार्ड ऋण माफ किए जाने की मांग रखी। इसी क्रम में आशीष उपाध्याय ने टहरौली खास में गौशाला निर्माण तथा लक्ष्मण सागर तालाब से हुलकी माता मंदिर, कब्रिस्तान होते हुए कुम्हरिया तक सड़क बनाए जाने की मांग प्रस्तुत की। टहरौली किला शिवाजी नगर के निवासियों ने सीसी रोड निर्माण की आवश्यकता बताई। वहीं, राजकुमार रिंकू दीक्षित और नीलेश द्विवेदी ने टहरौली को नगर पंचायत घोषित करने की मांग रखी। कुछ ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की मांग भी की।
सांसद अनुराग शर्मा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि जनता की प्रत्येक genuine मांग को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुनें और उनके समाधान के लिए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें।