झांसी। मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में चलाये गए स्वच्छता अभियान में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएस यादव के नेतृत्व में समस्त चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार भारतीय रेल द्वारा 01 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक स्वच्छता अभियान – 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित स्वच्छता अभियान में डॉ. यादव ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों एवं आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करें।
श्रमदान कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता टिकरी, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सिद्धार्थ कुमार केशवानी, डॉ. प्रणय, डॉ. गुना नेती सहित अनेक चिकित्साधिकारी एवं सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुनीता अहमद, चीफ मेट्रन श्रीमती ए0एम0 रोज, मुख्य फार्मासिस्ट श्री गुरविंदर शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री एस0डी0 मंसूरी, शैलेन्द्र संजा, ए0वी0 सिंह सहित सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।