स्वच्छता अभियान में

झांसी मंडल रेल चिकित्सालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

/

झांसी। मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में  चलाये गए  स्वच्छता अभियान में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएस यादव के नेतृत्व में समस्त चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।

स्वच्छता अभियान में

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार भारतीय रेल द्वारा 01 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक स्वच्छता अभियान – 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित स्वच्छता अभियान में डॉ. यादव ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों एवं आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करें।

श्रमदान कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता टिकरी, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सिद्धार्थ कुमार केशवानी, डॉ. प्रणय, डॉ. गुना नेती सहित अनेक चिकित्साधिकारी एवं सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती सुनीता अहमद, चीफ मेट्रन श्रीमती ए0एम0 रोज, मुख्य फार्मासिस्ट श्री गुरविंदर शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री एस0डी0 मंसूरी, शैलेन्द्र संजा, ए0वी0 सिंह सहित सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महिला पर हमले और हत्या के प्रयास का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Next Story

मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट पकडे गए 88 यात्रियों से वसूला गया 79,690 जुर्माना

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)