विशेष रेल सेवा का होगा संचालन

आरओ -एआरओ परिक्षार्थियों के लिए विशेष रेल सेवा का होगा संचालन

/
झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने रविवार को होने जा रही आरओ -एआरओ परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल गाडियों के संचालन की व्यवस्था की है।
रेल प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को होने वाले उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी  (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओद्ध प्रतियोगी परीक्षा के लिए परिक्षार्थियों को आने जाने की  अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए कुछ विशेष रेलगाडियों का संचालन किया जा रहा है।
1. रविवार (27 जुलाई को ) एक अतिरिक्त स्पेशल गाडी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से समय 13:30 प्रारंभ होकर कानपुर तक जाएगी तथा एट, उरई, पुखरायां भीमसेन, स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव लेगी ।
2. इसके अतिरिक्त एक स्पेशल कानपुर से ललितपुर वाया उरई – झांसी समय 14:45 बजे   संचालित की जाएगी, जो की पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ, झांसी, बबीना तथा बसई स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव लेगी।
3. गाडी संख्या 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बाँदा मेमू दिनांक:27.07.2025 को समय 12:30 के स्थान पर 13:45 बजे प्राम्भ होगी तथा चित्रकूट तक संचालित की जाएगी I
वैभव  सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कुशल पेशेवरों के स्वरोजगार को लॉन्च हुआ “सेवामित्र” वेबपोर्टल एवं गूगल एप

Next Story

झांसी प्रशासन आरओ-एआरओ परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयार

Latest from Jhansi