दंपती की मौत

मां पीतांबरा के दर्शन को जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत, तीन अन्य घायल

/

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के निकट स्थित सिद्धपीठ मां पीताम्बरा के दर्शन के लिए कार से कानपुर से  मध्य प्रदेश के दतिया जा रहे श्रद्धालु भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए ।

झांसी-कानपुर राजमार्ग पर पूँछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, कानपुर निवासी शिव गिरिजेश (45) अपनी पत्नी अनुपमा (40), बेटी शिवन्या (15), बेटा केशव (7) और साथी अनुराग पुत्र विनोद कुमार के साथ कार से  दर्शन के लिए दतिया जा रहे थे। सुबह जब उनकी कार पूँछ थानान्तर्गत सेसा गांव के पास पहुँची, तभी अचानक कार का अगला टायर फट गया। इससे कार चालक का नियंत्रण हट गया और कार सीधे आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

हादसे में मौके पर ही अनुपमा की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पूँछ थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकालकर तत्काल मोंठ सीएचसी पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया,  जहां  इलाज के दौरान शिव गिरिजेश ने भी दम तोड़ दिया।

घायलों में अनुराग, शिवन्या और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी पुलिस ने 90 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

Next Story

ललितपुर:लापता युवक का शव मिला बांध में उतराता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)