झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में पुलिस की शातिर अपराधियों के खिलाफ जारी एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के क्रम में सोमवार देर रात हुई एक और मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता पायी है।
डीआईजी केशव कुमार चौधरी और एसएसपी बीजीटीएस मूर्ति के कुशल मार्गदर्शन और निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है । पुलिस ने बताया कि सोमवार रात मुठभेड़ में जिन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान करगुवां भगवंतपुर के कच्चे रास्ते पर मो़ बारिया की पहाडिया पर मुठभेड़ में एक बदमाश विपिन निवासी कंजड कालोनी नया पटेलनगर थाना कोतवाली जिला जालौन के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके दो अन्य साथियों कमल और दीपक निवासी कंजड कालोनी जिला जालौन को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी सिटी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों ने आठ जून 2025 थाना नवाबाद में ऑटो से 40 हजार रूपये लेकर टायर लेने जा रहे अरविंद की पॉकेट मार ली थी । इस संबंध में अरविंद की तहरीर पर थाना नवाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
जांच के क्रम में नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम ने घटनास्थल के आसपास से कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और इसके बाद तीन बदमाशों को चिंहित किया गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इसी क्रम में थाना नवाबाद तथा स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट को अंजाम देने वाले तीन अपराधी करगुंवा भगवंतपुरा की ओर जाने वाले मार्ग से गुजरने वाले हैं । इस सूचना पर टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मार्ग पर चेकिंग लगायी।
तीन अपराधी मोटरसाइकिल से आते हुए दिखायी दिये तो उन्हें रूकने को कहा गया लेकिन पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अपराधियों ने जंगल की ओर मोटरसाइकिल दौड़ा ली। इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विपिन के पैर में गोली लगी और अन्य दो को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि विपिन एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी के 13 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशाें के पास से तीन अवैध असलहे , 36 हजार 500 रूपये और वादी का आधारकार्ड आदि बरामद कर लिया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन