झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल का आयोजन

/

झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में आज  एनडीआरएफ टीम के साथ रेलवे द्वारा सयुक्त अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

इस मॉक ड्रिल के दौरान वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर गाडी सं. समर स्पेशल (काल्पनिक नाम) के एक डिब्बा में आग लगने पर आग बुझा कर यात्रियों के बचाव का मॉक अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल में रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक / ओपी  नन्दीश शुक्ल, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी सी एण्ड डब्लू प्रयागराज  ओ.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन एंव अन्य वरिष्ठ अधिकारी एनडीआरएफ के कमान्डेंड  पंकज मिश्रा, सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा  सुनील सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ राहत एवं वचाव कार्यो मे सम्मलित रहे।

झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

इसके अलावा अन्य सभी विभागो जैसे-सिविल पुलिस प्रशासन, जिला अधिकारी कार्यालय, सिविल चिकित्सा विभाग एंव रेलवे चिकित्सा विभाग, जीआरपी, आरपीएफ, फायर बिग्रेड के अधिकारी भी अपनी पूरी टीम के साथ राहत एवं वचाव कार्यो में सम्मलित रहे। इन सभी विभागों के सामुहिक प्रयास से डिब्बा में आग लगने पर आग बुझा कर यात्रियों को समुचित समय में सुरक्षित किया गया।

झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

झांसी स्टेशन यार्ड में मॉक ड्रिल

 

आग लगे कोच में फसे हुये कुल 02 मृत एवं 11 सामान्य तथा गम्भीर घायल यात्रियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायल यात्रियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान राहत एवं वचाव कार्यों में स्काउट गाइड के सदस्यों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सभी विभागों की त्वरित सहभागिता से प्रवल रुप से फैली आग पर सफलतापूर्वक नियन्त्रण स्थापित किया गया। अन्त में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन की घोषणा की गयी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

56 उप्र एनसीसी बटालियन झांसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संपन्न

Next Story

झांसी एसएसपी ने लोगों को साइबर अपराधों को लेकर किया जागरूक

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को