झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के के थाना उल्दन क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गोली लगने के बाद एक को दबोच लिया जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।
पुलिस के अनुसार पकडे गए दोनों अपराधियों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को १३ मई को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी
थी । मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सक्रिय हुई उल्दन पुलिस एवं एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने ग्राम गैराहा मार्ग से लगभग 600 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी उमेश कुशवाहा ( 21) पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम रेवन, थाना टोडी फतेहपुर के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश दिनेश कुशवाहा (23) पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम कटेरा, थाना कटेरा, हाल निवासी रेवन को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
दोनों अपराधी 13 मई 2025 को महिला से लूट की वारदात में वांछित थे। मौके से पुलिस ने लूट का सामान—चार पीली धातु के मनके, ₹2850 नकद एवं एक हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल बरामद की। घायल उमेश कुशवाहा के पास से एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर), एक फंसा हुआ कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।