झांसी की यातायात व्यवस्था

झांसी की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जिला प्रशासन कर रहा गंभीर प्रयास

/
झांसी । बुंदेलखंड का झांसी जिला प्रशासन महानगर में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए  सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, यातायात व बाधाओं को हटाने और यातायात प्रबन्धन तकनीकों को लागू करने हेतु अथक प्रयास कर रहा है।
झांसी की यातायात व्यवस्था
जनपद में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिये जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा उच्चाधिकारियों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, साथ ही समस्या को गम्भीरता से लेते हुये सर्वप्रथम जनपद के प्रमुख चौराहों  यथा जेल चौराहा, इलाईट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, जीवनशाह तिराहा एवं मेडिकल कालेज के सामने स्थित रोड का लखनऊ से कुशल तकनीकी अधिकारियों की निगरानी में ड्रोन सर्वे कराया गया। ड्रोन सर्वे के उपरान्त तकनीकी अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीपीटी प्रेजेण्टेशन के माध्यम से ट्रैफिक की समस्या के निराकरण सम्बन्धी रणनीति का रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी  के निर्देशन में प्रथम चरण में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेजेण्टेशन में दर्शायी गयी मेडिकल कालेज के सामने स्थित सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य किया गया, इसके साथ ही वर्तमान समय तक जनपद के कुल 03 चौराहों यथा इलाहाबाद बैंक चौराहा, जेल चौराहा एवं इलाईट चौराहे के चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण  का कार्य किया जा रहा है।
झांसी की यातायात व्यवस्था
जिलाधिकारी ने जनपद में नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर रुट निर्धारण, पिक-अप एवं ड्रोप प्वाइंट एवं नो पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिये गये हैं। रुट व्यवस्था लागू किये जाने हेतु नगर निगम के स्तर से बोर्ड में प्रस्ताव पारित कराने की कार्यवाही की जा रही है। इलाईट चौराहा एवं मेडिकल कालेज क्षेत्र में साईनेज बोर्ड तथा इलाईट चौराहें के किनारे स्थित वन्दना स्वीट के पास वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हेतु इंटरलाॅकिंग पद्धति की तकनीकी वाले सिस्टम स्थापित किये जा चुके है।
ट्रैफिक की समस्या के समाधान हेतु  वेण्डरों की आजीविका को प्रभावित किये बिना शहर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर चलने वाले एवं स्थाई वेण्डरों को वेंडिंग जोन में स्थापित किये जाने हेतु कुल 04 वेंडिंग जोन जेल चौराहा, मेडिकल पुलिस चौकी, मेडिकल वीरांगना नगर एवं लेमन ट्री होटल के पास चिन्हित किये गये है, जिसमें से नगर निगम द्वारा जीवनशाह चौराहा, इलाईट चौराहा एवं जेल चौराहे के आस-पास खड़े होने वाले वेण्डरों को समीप बने वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
झांसी की यातायात व्यवस्था
वर्तमान समय तक जेल चैराहा वेंडिंग जोन में 67 वेण्डर्स, मेडिकल पुलिस चैकी में 18 वेण्डर्स, मेडिकल वीरांगना नगर वेंडिंग जोन में 22 वेण्डर्स एवं लेमन ट्री होटल के पास स्थित वेंडिंग जोन में 33 वेण्डर्स को स्थानान्तरित किया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाने के लिये विद्युत विभाग द्वारा जेल चौराहा, इलाईट चौराहा एवं मेडिकल कालेज क्षेत्र में स्थापित विद्युत पोलों को हटाकर भूमिगत विद्युत केबिल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे विद्युत पोलो के कारण निर्बांध ट्रैफिक व्यवस्था की आपूर्ति में सहजता एवं सुगमता हो सके।
नगर निगम में बने आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से पी0ए0 सिस्टम द्वारा प्रमुख चौराहों पर तैनात कार्मिकों की निगरानी में अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने हेतु चौराहों पर अनावश्यक रुप से खड़े वाहनों एवं वेण्डरों को हटाने तथा इन्फोर्समेंट की कार्यवाही हेतु एनाउन्समेंट भी कराया जा रहा है, इस सम्बन्ध में प्रत्येक सप्ताह 01 हजार एनाउन्समेंट कराये जा रहे है, साथ ही मेडिकल कालेज क्षेत्र एवं इलाईट चैराहा क्षेत्र में टोइंग वैन के भी तैनात किया गया है।
 इलाईट चौराहा, जेल चौराहा तथा अग्रसेन चौराहा पर अनावश्यक रुप से स्थापित विद्युत पोलों को परिवर्तित/हटाये जाने के लिये नगर निगम एवं विद्युत विभाग तथा जेल चौराहा एवं मेडिकल कालेज के पास के क्षेत्र में यातायात को प्रभावित करने वाले पेड़ों को हटाये जाने हेतु नगर निगम एवं वन विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही की जा रही है। प्रत्येक माह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चालान एवं अन्य कार्यवाहियां यातायात पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
 जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि जनपद के सभी सम्मानीय नागरिक यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग कर जनपद झांसी के विकास में सहयोगी बनें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वक्फ संशोधन बिल : झांसी में लगे “ मोदी जी धन्यवाद” के नारे, पुलिस रही अलर्ट मोड पर

Next Story

झांसी रेल मंडल ने 2024- 25 में की रिकॉर्ड कमाई

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)