झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के गढ़िया फाटक इलाके में उस समय हडकंप मच गया जब सीबीआई की टीम क्षेत्र के दो लोगों के मकान पर छापा मारा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढिया फाटक इलाके में दिनेश और धर्मंद्र के घरों में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि मामला ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों दुबई से वापस आये हैं और दोनों नेटवर्किंग करते हैें।

स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर सर्च वारंट लेकर पहुंची सीबीआई की टीम ने दोनों की संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े जरूरी दस्तावेजों को खंगाला। दिन भर टीम दस्तावेजों को खंगालने में लगी रही । खोजबीन समाप्त होने के बाद टीम वापस रवाना हो गयी है । टीम ने मीडिया से इस छापेमारी को लेकर कोई बात नहीं की लेकिन सीबीआई के छापे से इलाके में लोगों के बीच जबरदस्त अटकलबाजियों को बाजार गर्म रहा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन