झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के एरच थानाक्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी,जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
मामला एरच थानाक्षेत्र के कठर्री गांव का बताया जा रहा है जहां कृष्णादेवी पत्नी प्रहलाद शादी समारोह में हिस्सा लेकर एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से लौट रही थी तभी रास्ते में कठर्री और एरच के बीच डंपर चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

गौरतलब है कि महिला की मौत का कारण बने डंपर नंबर प्लेट ही नदारत थी । ऐसी बिना नंबर के डंपरों का बेखौफ इलाके में दौड़ना जहाँ एक ओर ग्रामीणों की जान के लिए बड़ा खतरा बना है वहीँ यातायात विभाग और स्थानीय पुलिस की कार्यर्शली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सूत्रों के अनुसार ऐसे डंपरों का यहां आवागमन आम बात है।
खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन थाना प्रभारी ने फ़ोन रिसीव नहीं किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन