


एथलेटिक्स में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 100 मीटर बालिका वर्ग में सुरक्षा राजपूत ( आरएमएसजी विद्या पीठ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में रितेश (सरदार पटेल इंटर कॉलेज) प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में प्रिंसी यादव (जेंट जोन्स स्कूल) प्रथम रही। 400 मीटर दौड़ में अनुरुद्ध और प्रिंसी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में शिवांगी और ऊंची कूद में अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस आयोजन में प्रमुख अतिथियों के रूप में जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र पाराशर, रामजी राजपूत, मनोज कुशवाहा, धीरज पाठक, विनय चौहान, बंटी खान, नेशी आशीष राजपूत, राघवेंद्र पुष्पेंद्र प्रजापति, मनीष गौतम, अमित कुमार, गुरुवचन गौतम, कवेंद्र वर्मा, अजय सिंह, संदीप वर्मा, सुनील यादव, अनुराग भुदौलिया, विजय प्रताप सिंह रहे।
कार्यक्रम का संचालन अजय वर्मा ने किया और अंत में अर्जुन सिंह कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सांसद खेल स्पर्धा के प्रमुख देवेश तिवारी और राकेश भदौरिया ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
देवेश तिवारी ने जानकारी दी कि दिनांक 18 जनवरी 2025 को ब्लॉक – बड़ागांव एवं बिरधा में सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का आयोजन किया जाएगा