आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

झांसी जेलर पर हमला करने वाला एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

/
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित जिला जेल के जेल अधीक्षक कस्तूरी लाल गुप्ता पर जानलेवा हमले का एक आरोपी आज पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र में 12 दिसंबर को जेल से स्टेशन की ओर जाते समय जेलर की कार पर चार हमलावरों ने हमला किया था।
इस मामले में थाना नवाबबाद में उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर हमलावरों की धर पकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। टीमें लगातार हमलावरों की तलाश में लगी थी इसी क्रम में थाना नवाबबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जेलर पर हमला करने वाला एक आरोपी सुमित सुकमा डुकमा कॉलोनी के पीछे जंगल में अपने किसी साथी के इंतजार में है।
मुखबिर की सूचना पर तेजी से काम करते हुए पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की ।खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। सुमित के पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि जेलर पर हमला करने के अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस तेजी से कर रही है
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी से शुरु हुई सनातन सांस्कृतिक संघ की सनातन रक्षा यात्रा 2.0

Next Story

झांसी में पुलिस ने एक शातिर अंतर्जनपदीय चोर पर कसा शिकंजा

Latest from अपराध

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से