झांसी 28 नवंबर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह ने बुंदेलखंड के झांसी में इस विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से दो टूक कहा कि यदि सडकों के निर्माण में अनावश्यक देरी की गयी या काम की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पायी गयी तो ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ अर्थदंड भी लगाया जाए।
यहां विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्माण निगम, सेतु निर्माण एवं लोक निर्माण विभाग लक्षित कार्यों को निर्धारित समय अंतर्गत प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेतु निगम के कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मोंठ आरओबी कार्य अब तक 50% ही पूर्ण किया गया है जबकि मार्च 2025 तक कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।
निर्माण कार्य के दौरान कम से कम पेड़ों का कटान किया जाए। सेतु निर्माण कार्य बंद होने पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि वाहनों का आवागमन कतई न हो ताकि दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके।विभाग के अंतर्गत निर्मित कराए जाने वाली सड़कों की सूची जनपद के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा काम, क्वालिटी और कनेक्टिविटी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो भी कार्य किए जाएं वह निर्धारित समय में ही पूर्ण किया जाए। सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सड़कों के निर्माण कार्य एवं उनके रखरखाव संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से कराई जाए तथा संतोषजनक कार्य न करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन