राष्ट्रभक्त संगठन ने ई चालान तथा अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

/
झांसी 27 नवंबर । राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुन्देलखण्ड समृद्धि परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में आम जनमानस की ट्रेफिक से सम्बन्धित समस्याओं की ओर ध्यार आकृष्ट कराया ।
नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में श्री अड़जरिया ने बताया कि झांसी के छोटे-छोटे प्वाइंट पर ट्रेफिक दरोगा सिपाही खड़े होकर दिन भर दो पहिया वाहन चालकों, चार पहिया वाहनों को रोककर हाई सिक्योरिटी प्लेट के नाम पर, सीट बैल्ट के नाम पर, हैल्मेट के नाम पर हजारों रूपये के चालान कर रहे है।झॉसी के अन्दर कहीं भी पार्किग स्थल नही है, अवैध टैक्सी, बस स्टेण्ड संचालित है। स्मार्ट सिटी के नाम पर नगर निगम के जो पार्किग स्थल है उनकी पार्किग दर 1000/- रूपये महीने से बढ़ाकर 4500/- रूपये कर दी गई है। ठेकेदार कहीं भी पार्किग स्थल के नाम पर वसूली करने लगते हैजबकि आपे, मिनी टैक्सी, टैम्पो, ट्रेक्टर, अवैध खनने के डम्पर, ट्रेक्टर इत्यादि सड़कों पर बैखोफ दौड़ते है इनका कोई चालान नही होता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि धार्मिक स्थलों पर नगर निगम के द्वारा गृहकर के चालान भेज दिये गये है एवं झांसी के अन्दर ही बने भवनों का गृहकर 8-10 गुना बढ़ा दिया गया है, कोई सर्वे टीम नही गई है किस आधार पर सर्वे कर टैक्स बढ़ाये गये है यह एक अबूझ पहेली है।
महापौर के चुनाव में चुनाव लड़ रहे झांसी के महापौर के द्वारा एवं सांसद के चुनाव में सांसद के द्वारा लोगों से वादा किया गया था कि उनके चालान माफ किये जायेगें व बढ़े हुये गृहकर को माफ किया जायेगा लेकिन ऐसा लगता है कि केवल चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह किया गया है।
आंतिया ताल के सौन्दर्यीकरण के नाम पर नगर निगम ने डी0पी0आर जो 2 करोड़ की बनाई थी उसको स्मार्ट सिटी मिशन में 9 करोड़ कर दी है और सड़क पर दुकानें लगवा दी जिससे मुख्य मार्ग से आंतियाताल की सुन्दरता दिखना ही बन्द हो गई। करोड़ों का लगा फाउण्टेन चलता नही है, पीछे लगी विवेकानन्द जी की प्रतिमा भी दिखती नही है। समझ में नही आ रहा है कि क्या स्मार्ट हो रहा है । झांसी स्मार्ट हो रहा है ? या करोड़ों रूपयों की डी0पी0आर0 बनाकर स्मार्ट सिटी लि0 के कर्मचारी ज्यादा कमीशन खाकर खुद को स्मार्ट कर रहे है।
ज्ञापन में बताया गया कि उपरोक्त सभी विषयों पर आगामी 7 दिवस के अन्दर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई तो दिनांक 03.12.2024 को कमिश्नर कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
वैभव सिंंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू में होगी भारतीय ज्ञान परंपरा और हिंदी पर तीन दिन की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

Next Story

सड़क बनाने मे की देरी या गुणवत्ता हुई खराब तो ठेकेदार पर गिरेगी गाज :बृजेश सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)