झांसी 22 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के डोंगरी इलाके में पुलिस ने गौकशी के फरार इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस और बदमाश रमेश बंजारा के बीच यह मुठभेड गुरूवार देर रात हुई। वर्ष 2022 में इसके खिलाफ रक्सा थानाक्षेत्र में गौकशी का मुकदमा दर्ज किया गया था और वह तभी से फरार चल रहा था। यह राजस्थान के कोटा का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार टीमें लगी हुई थीं और बाद में इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपीसिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके खिलाफ 82,83 की कार्रवाई करायी गयी थी और 82 सीआरपीसी की कार्रवाई कराते हुए इसके घर पर तामील कराया गया था।इसी कुर्की से बचने के लिए यह झांसी में अपने वकील से मिलने आया था । पुलिस और स्वाट टीम को इसकी जानकारी थी। टीम ने इसकी घेराबंदी की और खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चलायी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि 2022 के मामले में इसके सात साथियों को पांच पांच साल की सजा भी हो चुकी है। इसी घटना में एक आरोपी अभी फरार है जबकि रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश के पास से अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद गौकशी जैसे संगीन अपराध में कई सवाल अनुत्तरित रह गये हैं। यह साफ नहीं हो पाया कि बदमाश को मोटरसाइकिल तथा अवैध असलहा किसने मुहैया कराया । पुलिस यह भी स्पष्ट नहीं नहीं कर पायी कि गौकशी के आरोपी के मददगार भी उसके राडार पर हैं या नहीं और ऐसे छुपे गुनाहगारों का पर्दाफाश करने के लिए उसके पास क्या योजना है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन