झांसी 16 नवंबर । बुंदेलखंड के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु ग्रहण चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू) में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मारे गए 10 शिशुओं में से सात का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं 1
प्राप्त जानकारी के अनुसार चार डॉक्टरों का पैनल उन सभी मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कर रहा है जो शुक्रवार देर रात नीकू वार्ड में लगी भीषण आग का शिकार हुए थे। पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी पोस्टमार्टम हाउस के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है ।सातों मारे गए ज्ञात सात बच्चों में सभी का पोस्टमार्टम कर लिया गया है1
तीन बच्चे जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा ऐसी जानकारी प्रशासन द्वारा दी जा रही है।
इस बीच मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किए गए बच्चों के मां-बाप बाहर धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलाया जाए । परिजनों की नाराज़गी को देखते हुए आखिरकार प्रशासन न उन्हें इमरजेंसी में भर्ती बच्चों से मिलने की अनुमति दे दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन