झांसी 07 नवंबर। उत्तर प्रदेश शासन की लोगों की समस्याओं के तुरंत निस्तारण के लिए शुरू की गयी समन्वय शिकायत निस्तारण प्रणाली (आईजीआरएस) में अक्टूबर 24 में झांसी रेंज के तीनों जिलों जालौन ,ललितपुर और झांसी ने लगातार दूसरी बार सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
झांसी रेंज के तीनों जिलों की इस अभूतपूर्व सफलता पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने तीनों जिलों के आला पुलिस अधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आगे भी पूरे मनोयोग से जन शिकायतों के निस्तारण के लिए काम करने के निर्देश दिये। झांसी जनपद ने छठी बार यह सफलता 2024 में हासिल की है ।
शासन की मंशानुसार डीआईजी ने तीनों जनपदों में भयमुक्त वातावरण बनाने, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और एंटी रोमियो स्कवाड की निरंतर सक्रियता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन