दुकानों में आग का तांडव

झांसी: आधी रात में दुकानों में आग का तांडव, लाखों का सामान हुआ स्वाह

/

झांसी 07 नवंबर। बुंदेलखंड में झांसी के घनी बस्ती इलाके बड़े बाजार में बुधवार आधी रात के बाद एक दुकान में आग लग गयी। इस आग ने विकराल रूप धारण करते हुए जल्द ही आस पास की चार से पांच दुकानों को अपनी जद में ले लिया। इस कारण लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया।

घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके की है जहां एक कपडे की दुकान में आधी रात के बाद आग की लपटें निकलती दिखायी दीं। यह दुकान संजय सरावगी की है। आसपास के लोगों ने श्री सरावगी को इसकी जानकारी दी और तुरंत ही पुलिस और दमकलकर्मियों को भी आग की सूचना दी गयी।

घनी बस्ती वाले इस इलाके में आग की सूचना पर दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया और आनन फानन में दमकल की कई गाडियां मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राव के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।

घनी बस्ती में लगी इस आग ने तेजी से आसपास सटी दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। कपड़े, परचूने, होजरी आदि की दुकानों में रखे सामान में स्वत: तेजी से ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से आगे बढ़ी। इस बीच दमकलकर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए कड़ी मशक्कत की।
आग की भयावहता इलाके के निवासियों के बीच जबरदस्त रूप से दिखी सभी ने दमकलकर्मियों का पूरा सहयोग किया क्योंकि आग के फैलने पर कई दुकानों के जलने का खतरा दिखायी दे रहा था। आग के कारण दुकानों के भीतर से विस्फोट की आवाजें भी लोगों के डर को बढ़ा रहीं थी।
इस  बीच दमकलकर्मी लगातार काम में जुटे रहे लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि सेना की गाडियों को भी लगना पड़ा। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन  तब तक लाखों का सामाना जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जीआरपी ने बरामद किए गुम हुए 37 लाख रुपए के मोबाइल

Next Story

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में 2024 में झांसी रेंज ने फिर मारी बाजी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)