झांसी 04 नवम्बर। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम अर्बन के अंतर्गत झांसी में तीन जगहों पर सड़क चौड़ीकरण और फुटपाथ निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। नगर निगम झांसी इन तीनों जगहों पर काम करा रहा है।
इस स्कीम के तहत तैयार होने वाली सड़कों की ख़ासियत यह है कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बिजली, पानी, टेलीकॉम आदि के लिये डक्ट का निर्माण किया जाएगा, जिससे बार-बार सड़कों को खोदने की आवश्यकता नहीं होगी।
झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम से शहर में तीन सड़कें तैयार हो रही हैं। इसकी खासियत यह होगी कि डक्ट डालने के बाद भविष्य में बिजली, पानी समेत किसी भी तरह के काम के लिए सड़क को खोदना नहीं पड़ेगा।