छात्रा की मौत

ललितपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

ललितपुर 04 नवम्बर । बुंदेलखंड में ललितपुर में कोतवाली तालबेहट अंतर्गत  सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम भदोना निवासी विधि पुत्री रूपेंद्र दुबे जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी कॉलेज में एल.एल.बी. की प्रथम वर्ष की शिक्षा गृहण कर रही थी, वह दीपावली की छुट्टियों के बाद आज वह कॉलेज गई हुई थी,  छुट्टी के बाद वह कॉलेज से निकलकर ललितपुर से झांसी राजमार्ग पर पैदल जा रही थी।
वह सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत राजमार्ग 44 पर स्थित चंदेरा के समीप शनि मंदिर के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह लहू लुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब देखा तो 108 एम्बुलेंस की मदद से छात्रा को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।  छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरान्त उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
 परिजन उसका शव लेकर जिला चिकित्सालय वापिस पहुंचे, जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  ।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी रेल मंडल में अक्टूबर माह में टिकट चेकिंग में वसूला गया 1.63 करोड़ का जुर्माना

Next Story

मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम से नगर निगम 3 जगह तैयार कर रहा सड़क

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)