झांसी 01 अक्टूबर। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों रक्सा थाना क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ में एक बदमाश फरार हो गया था इसी बदमाश की तलाश में पुलिस लगातार लगी थी और इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि यह बदमाश दतिया से पुनावली होते हुए झांसी की तरफ निकालेगा इस सूचना पर रक्षा थाना पुलिस और स्वाद की संयुक्त टीम ने डिकोली ।

चेकिंग शुरू की और चेकिंग के दौरान ही संदिग्ध रास्ते पर आता दिखाई दिया मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने जब पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया और पुलिस ने उसका पीछा किया पुलिस को पीछे आता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करी जिसमें बदमाश पर में गोली लगने के कारण घायल हो गया और उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सद्दाम (28) दतिया का रहने वाला है और इसके खिलाफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में लगभग 14 मुकदमे दर्ज हैं ।हत्या ,लूट, चोरी जैसे संगीन अपराधों में है यह शातिर लिप्त रहा है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में पुलिसकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक तमंचा दो कारतूस बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन