झांसी 27 अगस्त। बुन्देलखण्ड में झांसी के पूंछ थानाक्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
पूंछ थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में अहम सफलता हासिल की है । पुलिस ने कल एरच रोड रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा । तलाश के दौरान उस व्यक्ति के झोले में से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । आरोपी का नाम समसुद्दीन (55) पुत्र कमरुद्दीन नई बस्ती बाबई रोड का रहने वाला है ।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन