झांसी 23 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के मंडलीय समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए ।
मंडलायुक्त ने मंडल की चिकित्सा इकाइयों में व्यापक सुधार की घोषणा की है, ताकि उन्हें राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा सके। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने झांसी, ललितपुर और जालौन के मुख्य चिकित्साधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने एनएचएम के कार्यक्रमों में कम वित्तीय प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी नोडल अधिकारियों को क्रमिक व्यय में सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही, नवजात बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और बर्थ डोज टीकाकरण में शिथिलता पर चिंता व्यक्त की और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर, मंडलायुक्त ने हर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘टेली मानस 14416’ के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन, जे.डी. स्वास्थ्य डा. जयप्रकाश, डा. आर के सोनी, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी.के. कटियार, सीएमओ झांसी डा. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ जालौन डा. एन.डी. शर्मा, सीएमओ ललितपुर डा. इम्तियाज अहमद, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजनारायण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन