झांसी 13 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में नियुक्ति सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के लिए जनपद में एनआईसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा 533 सहायक शोध अधिकारी ,213 सहायक सांख्यिकी अधिकारी ,235 कनिष्ठ सहायक लेख लिपिक मंडी निरीक्षक मंडी पर्यवेक्षक 15 नक्शानवीस /मानचित्र एवं 37 मानचित्र का पद पर चयनित 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए ।

इस कार्यक्रम में सदर विधायक पंडित रवि शर्मा एवं विधायक परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल , मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस भदोरिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नव चैन 10 सहायक शुद्ध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में 1036 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी व निष्पक्षता से विभागीय कार्यों को करने के निर्देश दिए ।
डीआईओ डॉ रवि शंकर, डी ए ओ रितेश कुमार सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयाश्री शुक्ला और अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन
